Past perfect tense
1. जब उसने मुझसे पूछा मेरा दोस्त जा चुका था
2.मेरे बताने से पहले आपको पता चल गया था
3.मेरे स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन जा चुकी थी
4.डॉक्टर के आने से पहले मरीज जा चुके थे
5. उसके आने से पहले बच्चे पार्क जा चुके थे
6.जब बच्चा उठा था पेरेंट्स सो चुके थे
7.बच्चे के रोने से पहले मां ने दूध पिला दिया था
8.किताब लिखने से पहले उसने सबकुछ खा लिया था
9.मुझसे मिलने से पहले वह तीन बार अमेरिका जा चुकी थी
10.रात होने से पहले वह अक्सर घर पहुंच जाया करती थी
11. एटीएम से पैसे निकालने से पहले उसका फोन चोरी गया था
12.उसके रोने से पहले मैने उसे पैसे दे दिए थे
13.खाना खाने से पहले उसने मुझे कभी नहीं समझाया था
14.बच्चो ने बड़े होने से पहले खेलना सीख लिया था
Comments
Post a Comment