Was/were about to
1.क्या आप पिटने वाले थे
2.हम हर दिन पढ़ने वाले थे
3.हम सबको सुलाने वाले थे
4.मैं तुम्हें रुलाने वाला था
5.हर कोई मुझे समझाने वाला था
6.कोई भी मुझे परेशान करने वाला नहीं था
7.हम अपनी बातचीत ख़त्म करने वाले थे
8.हम रात को उसके घर का दरवाज़ा खटखटाने वाले थे
9.बारिश होने वाली थी लेकिन बारिश नहीं हुई
10.वह आज मुझसे मिलने वाला था लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया.
11.क्या तुम बच्चों को घर बुलाने वाले थे
12.मेरा भाई मेरी मदद करने वाला था
13.कुछ बच्चे शाम को पिटने वाले थे
14.क्या आप दिल्ली पुलिस जॉइन करने वाले थे
15.हम u.p के लिए निकलने वाले थे
16.छोटे बच्चे इंग्लिश का अखबार पढ़ने वाले थे
17.क्या आपकी मम्मी आपके लिए आलू पुड़ी बनाने वाली थी
18.मै बच्चों को मोमोज़ दिलाने वाला था
19.हर कोई क्लास में रोहित को पीटने वाला था
20.वह आपको ब्लॉक करने वाला था
21.वह टाइम से पहले एग्जाम खत्म करने वाला था
22.मैं हर किसी को एंग्लिश सिखाने वाले था
23.आपका दोस्त ग्रेजुएशन कम्पलीट करने वाला था
24.दिव्या बच्चों को डरावनी कहानियां सुनाने वाली थी
25.मैं ताज होटल में स्विमिंग करने वाला था
26.हर कोई बच्चों से चॉकलेट छीनने वाला था
27.क्या छोटे बच्चे पेन से लिखने वाले थे
28.उसके पैरेंट्स उसके ऊपर चिलाने वाले थे
29.सर्दियों में वह एक हफ्ते नही नहाने वाला था
30.क्या वह जेब कतरी बनने वाली थी
31.एक लड़का कभी हार नही मानने वाला था
32.गुड़गांव का नाम बदलने वाला था
33.जेनुअरी के बाद उसका भविष्य बदनले वाला था
34.12 के बाद 13 नम्बर आने वाला था
35.वह हर एक्टिविस्ट में फर्स्ट आने वाली थी
36.क्या तुम दुःख में भी मुस्कुराने वाले थे
37.हम आपसे कुछ भी नही पूछने वाले थे
38.छोटे बच्चे पिटने की तैयारी करने वाले थे
39.क्या आप सच मे उसे शादी में बुलाने वाले थे
40.लास्ट से पहले सेकण्ड लास्ट आने वाला था
41.मुश्किलों में वह कभी आपका हाथ नही छोडने वाली थी
42.क्या कुछ लोग रोड पर झगड़ा करके चिलाने वाले थे
43.मैं उस दिन उसे बहुत कुछ पढ़ाने वाला था
44.हर कोई उसे बेबकुफ़ समझने वाला था
45.खाना खाने के बाद वह फ़ोन पर 2 घंटे बात करने वाली थी
46.कुछ लोग मुझे बार बार सड़क पर पीटने वाले थे
47.क्या हर बच्चा सपने में आपको डराने वाला था।
48.पिछले साल रानी प्रधान मंत्री बनने वाली थी।
49.कुछ गरीब लोग अमीरों का पैसा लूटने वाले थे
Comments
Post a Comment