Could

1.मै उससे मिल नही पाया

2.वह मुझे पैसे वापस नही कर पायी

3.क्या तुम कल पार्क नही जा सके

4.कल मैं तीन बार नही खा सका

5.मैं उसे दिन में मार नही सका

6.वह बच्चों को खाना क्यों नही खिला पायी

7.मम्मी की वजह से मैं कल रात पार्टी में नही जा पाया

8.बच्चें कल बारिश में स्कूल नही जा पाए

9.हम दोनों एक दूसरे को पसंद नही कर सके

10.डर की वजह से वह सच नही बोल सका

11.हम उनके साथ बिज़नेस स्टार्ट नही कर सके

12.बच्चा खुद को रोने से नही रोक पाया

13.मेरे पापा कल मेरे साथ डिनर नही कर पाए

14.किसी तरीके से मैं इंग्लिश बोल पाया

15.बच्चें आपसे सच नहीं बोल पाए

16.कल रॉड पर में पुलिसवाले को रिस्वत नही दे पाया

17.मीटिंग में कोई भी मुझे नही समझ पाया

18.कल शॉप पर मैं दो पेंटो में से एक पेंट भी सेलेक्ट नही कर पाया

19.क्या तुम उसके लिए टैक्सी बुक नही कर पाए

20.आपकी बहन कल डरावनी मूवी नही देख पायी

21.वह आजतक स्वादिष्ट भोजन नही बना सकी

22.छोटा बच्चा हाथ से खिलकी नही खोल पाया

23.रोहित 100 रन नही बना पाया

24.संध्या क्लास में फर्स्ट नही आ सकी

25.मैं जिम में 45 मिनट में एक्सरसाइज खत्म नही कर पाई

26.उसके पापा आजतक उसे माफ नही कर सके

27.मैं पूरी रात में एक गाना नही लिख पाया

28.बच्चे कुछ सालों में बड़े नहीं हो पाए

29.साउथ में पुष्पा चन्दन नही बेक पाए

30.मैं अपनी समस्या से छुटकारा नही पा सका

31.वह दो मिनट से ज्यादा होल्ड पर नही रह पाई 

32.बच्चें 10 सालों में भी नही बदल सके

33.हम मजाक में उसे 2 थप्पड़ मार पाए

34.आप हिंदी में नही लिख सके

35.रोहित 100 में से 12 मार्क्स नही ला पाया

36.आप मुझे अपना पेन उधार क्यों नही दे पाए

37.मीना लिस्ट में नंबर 1 नही आ सकी

38.2 साल पहले उसका भाई सूरज की मदद नही कर पाया

Comments

Popular posts from this blog

Vocabulary