Posts

Showing posts from June, 2024

Paragraph

 कल जब वह मुझसे मिली  वह खुश नही थी बल्कि वह रो रही थी। रोते रोते उसने मुझे बताया कि  कई बार उसने झूठ बोलकर पैसे कमाए थे और इसलिए वह गिल्टी फील कर रही थी उसने बताया कि उसे ऐसे मौके बहुत बार मिले थे लेकिन  उसने मौकों का एक बार भी फायदा नही उठाया। वह बहुत बार बहुत सारे पैसे कमा सकती थी लेकिन उसने सिर्फ एक बार ये कदम उठाया। वह परेशान थी और मजबूर भी फिर भी उसने कभी रिश्वत नही ली। झूठ बोलना गलत बात होती है। लेकिन वो बहुत बड़ी गलती नही थी। लोग उसे माफ कर देंगे और वह ऐसा कभी जिंदगी में  दोबारा नही करेगी।

Paragraph

मुझे पता है हरकोई अमीर बनना चाहता है लेकिन भी मेहनत करने के लिए तैयार नहीं है आजकल लोग मेहनत नहीं करना चाहते है उन्हे लगता है की बिना मेहनत के वे सफल हो जाएंगे  शुरुआत में हरकिसी को यह गलतफहमी होती है की हम कुछ बड़ा करेगे लेकिन जैसे जैसे वक्त निकलता है उन्हे पता लगता है की बिना मेहनत के सफल होना बहुत मुश्किल होता है  बाद में लोग मेहनत करना शुरू करते है और मेहनत करते रहते है लेकिन उन्हें अच्छा रिजल्ट नहीं मिलता है लेकिन फिर भी लोग  मेहनत करते रहते है सबको पागल बनाते रहते है लेकिन यह सही रास्ता नहीं है सफल होने का

Paragraph

 मेरा नाम मीनाक्षी है मेरा पढ़ने का बिल्कुल मन नहीं करता है परंतु पेरेंट्स की वजह से मुझे क्लास आना पड़ता है मेरा आज भी आने का मन नहीं था लेकिन चिगम खाना था इसलिए मैं आज आई हु कुछ लोग समझते है की मुझे कुछ नहीं आता है लेकिन मैं चारसो शब्दार्थ लिख चुकी हु परंतु उनमें से मात्र दस परसेंट याद किए है मैं सारा दिन सबकुछ खाती रहती हु मैं कच्ची सब्जियां खाती हु और कभी कभी चावल भी मुझे कोई नहीं मारता है लेकिन फिर भी तकरीबन हर रोज पिटती हु मुझे कभी कभी पानी की बोतले भरनी पड़ती है लेकिन घर के काम करना मेरे वश की बात नहीं है मैं टाईम पास करने के लिए पढ़ सकती हु परतु पढ़ाई भी मेरे वश की बात नहीं है मुझे पता है मैं क्लास में फर्स्ट नहीं आउंगी परंतु सिर्फ पास होना मेरे लिए बहुत बड़ी अचीवमेंट होगी

2.Paragraph (present indefinite)

मैं हर सुबह जल्दी उठने की कोशिश करती हु लेकिन में दुबारा सो जाती हु फिर में दस बजे उठती हु उसके बाद में नहाने की कोशिश करती हु फिर में नहाती हु उसके बाद में पूजा करती हु फिर मै सबसे पहले नाश्ता करता हु फिर मैं घर के काम करती हु और उसके बाद आराम करती हु मेरे पेरेंट्स बार बार मुझे उठाते रहते है लेकिन मैं दोपहर में एक घंटा सोती हु उसके बाद में उठती हु फिर लांच बनती हु फिर हम सब लांच करते है फिर मै सौरव को बुलाती हु फिर सौरव बर्तन धोता है फिर मै थोड़ी देर पढ़ती हु उसके बाद में बाहर जाती हु और आउटडोर गेम्स खेलती हु दो घंटे बाद मैं वापस आ जाती हु फिर मैं फ्रेश हो जाती हु फिर मैं डिनर करतीं हु उसके बाद मैं टीवी देखती हु और फिर सो जाती हु

Paragraph

क्या आप इन दिनों विंडो शॉपिंग पर जा रहे हो और अगर जा रहे हो तो ये सही वक्त है की आप शॉपिंग का आनंद उठा सकते है क्योंकि इस फेस्टिवल सीजन में आपको बहुत वैरायटी मिलेगी और शॉपिंग में फायदा होने के चांसेस बड़ जाएंगे आपको कुछ भी खरीदने से पहले उसे कई बार चेक कर लेना चाहिए कुछ लोग बिना चेक किए सबकुछ खरीद लेते है और घर जाकर उन्हें पता चलता है की कुछ चीजे उन्होंने डिफेक्टिव खरीद ली है लेकिन इसमें अब पछताने वाली क्या बात है आपको चीजे देखकर खरीदनी चाहिए थी कुछ लोग दुबारा जाकर चीज़ों को रिप्लेस करवा देते है लेकिन रिप्लेस करवाना कोई सोल्यूशन नहीं होता है ।आपको हमेशा चीज चेक करके खरीदनी चाहिए

Paragraph (present indefinite)

मैं नहीं जानता ही की लाईट क्यों चली जाती है लेकिन सब परेशान हो जाते है लोगो को लगता है की इलेक्शन के बाद अक्सर ऐसा होता है दिल्ली में लाईट जाना बहुत आम बात है लेकिन फिर भी हम प्राउड फील करते है और हम हमेशा संगम विहार में रहना चाहते है क्योंकि हम मानसून में यहां बहुत मजे करते है लोगो को लगता है की वे लोग बार बार इस मोमेंट को एंजॉय करते है क्या आपको लगता है इंडिया में सारे लोग ऐसे एंजॉय करते है कुछ लोगो का मानना है की यह गंदा पानी है लेकिन बच्चो को ऐसा नहीं लगता है बच्चे सच्चे होते है इसलिए मैं भी मानना शुरू करना चाहता हु की पानी बहुत जरूरी होता है हमे पानी को भरकर रखना चाहिए और ऐसे रोड पर नहीं फेंकना चाहिए 

Could

1.मै उससे मिल नही पाया 2.वह मुझे पैसे वापस नही कर पायी 3.क्या तुम कल पार्क नही जा सके 4.कल मैं तीन बार नही खा सका 5.मैं उसे दिन में मार नही सका 6.वह बच्चों को खाना क्यों नही खिला पायी 7.मम्मी की वजह से मैं कल रात पार्टी में नही जा पाया 8.बच्चें कल बारिश में स्कूल नही जा पाए 9.हम दोनों एक दूसरे को पसंद नही कर सके 10.डर की वजह से वह सच नही बोल सका 11.हम उनके साथ बिज़नेस स्टार्ट नही कर सके 12.बच्चा खुद को रोने से नही रोक पाया 13.मेरे पापा कल मेरे साथ डिनर नही कर पाए 14.किसी तरीके से मैं इंग्लिश बोल पाया 15.बच्चें आपसे सच नहीं बोल पाए 16.कल रॉड पर में पुलिसवाले को रिस्वत नही दे पाया 17.मीटिंग में कोई भी मुझे नही समझ पाया 18.कल शॉप पर मैं दो पेंटो में से एक पेंट भी सेलेक्ट नही कर पाया 19.क्या तुम उसके लिए टैक्सी बुक नही कर पाए 20.आपकी बहन कल डरावनी मूवी नही देख पायी 21.वह आजतक स्वादिष्ट भोजन नही बना सकी 22.छोटा बच्चा हाथ से खिलकी नही खोल पाया 23.रोहित 100 रन नही बना पाया 24.संध्या क्लास में फर्स्ट नही आ सकी 25.मैं जिम में 45 मिनट में एक्सरसाइज खत्म नही कर पाई 26.उसके पापा आजतक उसे माफ नही कर...