Paragraph
कल जब वह मुझसे मिली वह खुश नही थी बल्कि वह रो रही थी। रोते रोते उसने मुझे बताया कि कई बार उसने झूठ बोलकर पैसे कमाए थे और इसलिए वह गिल्टी फील कर रही थी उसने बताया कि उसे ऐसे मौके बहुत बार मिले थे लेकिन उसने मौकों का एक बार भी फायदा नही उठाया। वह बहुत बार बहुत सारे पैसे कमा सकती थी लेकिन उसने सिर्फ एक बार ये कदम उठाया। वह परेशान थी और मजबूर भी फिर भी उसने कभी रिश्वत नही ली। झूठ बोलना गलत बात होती है। लेकिन वो बहुत बड़ी गलती नही थी। लोग उसे माफ कर देंगे और वह ऐसा कभी जिंदगी में दोबारा नही करेगी।